शनिवार, 2 नवंबर 2013

उजाले को भीतर तक आने दो

उजाले को भीतर तक आने दो
अंतर्मन में विचारों के चिरागों को लगातार जलाने के लिये हम जितना मनन और चिंतन करेंगे उतना ही समाज के लिये लाभप्रद होगा. आज के समय में जितना ज्यादा समाजिक विद्वेश और विघटनकारी तत्वों का प्रतिपादन किया जारहा है उतना ही आज के समय में हर भारतवासी को चाहिये कि वह अपने हर पल के व्यवहार में विवेकशीलता की बढोत्तरी करे और अपने घर से किसी भी नेक मुहिम की शुरुआत करे.हमारे साथ हमेशा यही समस्या रही है कि हम हमेशा ही सोचते तो बहुत ऊँचा है परन्तु उसे कभी भी अपने घर से प्रारंभ करने की चेष्टा नहीं करते है. हर बार दीवाली का त्योहार आता है और चला जाता है परन्तु हर व्यक्ति अपने कुछ पलों की खुशी के लिये इफरात रुपया खर्च कर देता है. वह यह नहीं सोचता है कि इस रकम को कमाने में वह कितना समय कितनी मेहनत जी तोड कर करता है.आज के समय में आवश्यकता है कि हम सब समाज के उस कोने के लोगों तक भी पहुँचें जो समाज से बहिस्कृत कर दिये गये अपने समाजिक और अर्थिक निम्नता की वजह से, जिन्हे समाज अनदेखा कर देता है .जो एक दीपक तक नहीं जलासकते है. हम जितना वैभव और ऐश्वर्य में, जंके मंके में अपना समय विचार और मुद्रा नष्ट करते है उतना भाईचारे और मानवता को अपने जीवन में अपनाने पे कभी विचार नहीं करते है. आज के समय में मानव धर्माचरण करने की आवश्यकता है जिससे सच्ची भावना से समाज का हर वर्ग दीवाली मनाये अब देखिये ना...वर्तमान में हिंदुओं के देवताओं के नाम व उनके चित्रोंका उपयोग उत्पादों तथा उनकी विज्ञप्ति के लिए किया जाता है । दिवाली के संदर्भ में इसका उदाहरण देना हो, तो पटाखों के आवरणपर प्राय: लक्ष्मीमाता तथा अन्य देवताका चित्र होता है । देवताओंके चित्रवाले पटाखे जलानेसे उस देवताके चित्रके चिथडे उछलते हैं और वे चित्र पैरोंतले रौंदे जाते हैं । यह देवता, धर्म व संस्कृतिकी घोर विडंबना है । देवता व धर्मकी विडंबना रोकने के लिए प्रयास करना ही खरा लक्ष्मीपूजन है । अपने युवा दिल की धडकनों से दीवाली में यह भी कहना चाहता हूँ कि दोस्तों ! दीवाली का त्योहार जाते-जाते आपको कुछ संदेश देता है बशर्ते आप उसे समझ पाएँ। कोशिश करें कि अगली दिवाली तक आप इस पर अमल कर पाएँ।करियर की चमक को दूर तक बिखेरने के लिए इस दीपावली कुछ प्रण करें कुछ आत्मचिंतन करें और खुद के लिए कुछ फैसले करें। असफलता से डरें नहीं! अपनी असफलता को न केवल अपने शुभचिंतकों के सामने रखें, बल्कि अपने सामने भी रखें, तब आपके भीतर का अंधेरा अपने आप छँट जाएगा। कई बार आप दोस्तों की सलाह पर कोई कदम उठा लेते हैं, पर क्या कभी आपने सोचा की जरूरी नहीं जो दोस्त कर रहा हो वह आपके के लिए ठीक हो! एक स्तर के ऊपर अगर आपको लगे कि आप किसी अन्य की सफलता से जरा ज्यादा ही जलने लगे हैं तब मन पर जम रही इस बुराईरूपी बारूद को जरूर हटाएँ। इस दीपावली प्रण करें कि अपने करियर को नई ऊँचाई देने के लिए पहले आप अपने आप में खुश रहेंगे। अगर खुश रहेंगे तब सफलता निश्चित रूप से आपके कदम चूमेगी।रोशनी का पर्व है दोस्तों और करियर को नई राह देने के लिए भी यह समय ऐसा है, जब आप कुछ बातों पर अगर ध्यान देंगे तब करियर न केवल रोशनी में नहा जाएगा बल्कि आप ओरों के लिए प्रेरणास्रोत बन सकेंगे। करियर की चमक को दूर तक बिखेरने के लिए इस दीपावली कुछ प्रण करें, कुछ आत्मचिंतन करें और खुद के लिए कुछ फैसले करें। जिस प्रकार दीपावली के दिन संपूर्ण वातावरण प्रकाशमान हो जाता है ठीक उसी तरह आपका करियर भी दैदिप्यमान हो सकता है बस जरूरत है पहल करने की। हम अक्सर अपने भीतर ऐसी बातों को छुपा कर रखते हैं जिनके बाहर आने का हमें डर रहता है और लगता है कि अगर ये बातें जमाने को पता पड़ गईं तो हमें लोग क्या कहेंगे? अगर आप अपने भीतर साफगोई का उजाला आने देंगे और अगर आप अपनी असफलता को न केवल अपने शुभचिंतकों के सामने रखेंगे बल्कि अपने सामने भी रखेंगे तब आपके भीतर का अंधेरा छँट जाएगा और आप स्वयं को दुनिया के सामने और भी बेहतर तरीके से रख सकेंगेअक्सर हम अपने करियर को हड़बड़ाहट में अलग रास्ते पर ले जाते हैं, अगर आप इस दीपावली से किसी भी निर्णय धैर्यपूर्वक लेंगे तब आपके करियर पर इसका अच्छा असर पड़ सकता है। आप कई बार दोस्तों की राय पर कोई कदम उठा लेते हैं पर क्या कभी आपने सोचा की जरूरी नहीं जो दोस्त कर रहा हो वह आपके के लिए ठीक हो।अपने आप को भीतर से रोशन करें.हम अपने करियर को बनाने के लिए पढ़ाई करते हैं और न जाने कितने प्रकार के नोट्स पढ़ते हैं। ऐसे में कई बार हम अपने आप की ओर ध्यान नहीं दे पाते। दोस्तों जान है तो जहान है। इस कारण अपने आपको भीतर से रोशन करने के लिए नियमित रूप से व्यायाम,योगा आदि जरूर करें।मन से बुराई रूपी बारूद हटाएँ.इंसान का मन में ईर्ष्या,जलन और स्वार्थ की भावनाएँ आना स्वाभाविक हैं। पर एक स्तर के ऊपर अगर आपको लगने लगे की आप किसी अन्य की सफलता से जरा ज्यादा ही जलने लगे हैं, तब मन पर जम रही इस बुराईरूपी बारूद को जरूर हटाएँ वरना यह भविष्य में काफी तकलीफदेह हो सकती है.गर आप मन से प्रसन्न हैं तब निश्चित रूप से आप के आसपास का वातावरण भी खुशियों भरा ही होगा। इस दीपावली प्रण करें की अपने करियर को नई ऊँचाई देने के लिए पहले आप अपने आप में खुश रहेंगे। अगर खुश रहेंगे तब सफलता निश्चित रूप से आपके कदम चूमेगी।अंत में बस इतना ही कि....... हौसला ऐसा होना चाहिये कि..
यदि फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की 
फिर हमें भी जिद है वहीं आशियाँ बनाने की
सभी साथियों को इसी संदेश के साथ दीवाली की अशेश शुभकामनायें.

कोई टिप्पणी नहीं: